google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 खांसी होने पर राहत देंगे आजमाए हुए देसी नुस्खे - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

खांसी होने पर राहत देंगे आजमाए हुए देसी नुस्खे

tips to cure cough

 


बच्चों को खांसी सर्दी होने पर इस्तेमाल करें नानी-दादी के नुस्खे


remedies for cough : मौसम बार-बार बदल रहा है। ऐसे में किसी को भी सर्दी खांसी होना आम बात है। यदि आप भी इस समस्या से गुजर रहे हैं तो यहां दिए गए नानी-दादी के देसी नुस्खे आपके लिए बहुउपयोगी साबित होंगे तथा आपको आराम भी पहुंचाएंगे। 
 

यहां पढ़ें देसी नुस्खे-tips to cure cough


1. गर्म पानी का सेवन आपको सर्दी-खांसी में राहत पहुंचाएगा। जितना हो सके गर्म पानी पिएं। इससे आपका गले में जमा कफ खुलेगा। और आपको राहत मिलेगी।

 

2. हल्दी वाला दूध जुकाम के लिए काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण पाएं जाते है। जो कीटाणु से हमारी रक्षा करते हैं। यदि इसका नियमित सोने से पहले सेवन किया जाएं तो सर्दी खांसी की समस्या से निजात मिलता है।

 

3. आधा चम्मच शहद में एक चुटकी इलायची पाउडर और कुछ बूंदे नींबू के रस की डालिए। इस सिरप का दिन में 2 बार सेवन करें। आपको खांसी-जुकाम से काफी राहत मिलेगी।

 

4. अदरक, तुलसी, काली मिर्च की मसाले वाली चाय आपको ठंड से तो राहत दिलाएंगी ही साथ ही सर्दी-जुकाम की समस्या को भी ठीक करेगी।

 

5. आंवला यह सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है जो खून के संचार को बेहतर करता है और इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं यह आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते है।
 

 

6. अदरक बेहद लाभकारी होता है। यदि आप सर्दी खासी से परेशान है, तो आप अदरक के रस में तुलसी मिलाएं और इसका सेवन करें। आप चाहे तो इसमें शहद भी मिला सकते है।

 

7. अलसी का सेवन भी आपको सर्दी जुकाम से दूर रखने में बहुत फायदेमंद होता है। इसका सेवन आप सुबह और शाम दोनों समय कर सकते है।

 

8. अदरक और नमक को खाने से भी आपकी सर्दी गायब हो जाएंगी। बस आपको अदरक को छोटे टुकड़ों में काटना है फिर इसमें नमक लगाकर इसका सेवन करना है। 

 

9. रोज सुबह आप लहसुन की कली का सेवन करें। ये आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ-साथ आपको सर्दी खांसी से दूर रखेगा।

 

10. अगर खांसी के साथ बलगम भी है तो आधा चम्मच काली मिर्च को देसी घी के साथ मिलाकर खाएं। आराम मिलेगा।

 

डिस्क्लेमर : सेहत संबंधी नुस्खे डॉक्टर की सलाह पर ही आजमाएं।

Cold n cough care

ALSO READ: क्‍या हम मानसिक बीमारी से संक्रमित भीड़ में तब्‍दील होते जा रहे हैं?

ALSO READ: world smile day : विश्व मुस्कान दिवस क्यों मनाते हैं?




from सेहत https://ift.tt/5yDg4mu

Post Bottom Ad

Pages