google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 मॉनसून में कीड़े मकोड़ों से कैसे बचें, जानिए 5 टिप्स - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

मॉनसून में कीड़े मकोड़ों से कैसे बचें, जानिए 5 टिप्स

 

बारिश आते ही मच्छर, मक्खियां, कीड़े भी आ जाते हैं। मच्छर और मच्छियों से जहां बिमारियों का खतरा हो जाता है वहीँ यह कीड़े रात को लाइट के आसपास घूम-घूम कर परेशान करते हैं। ऐसे में हम कुछ घरेलु नुस्खों द्वारा इनको भगा सकते हैं। आइए जानते हैं -

 

1 हर शाम को आप घर में नीम का धुआं करें। यह इतना कारगर है कि घर के कोने में बैठे छोटे-छोटे कीड़े भी इससे भाग जाते हैं और जैसा कि हमें मालूम है कि शाम को मच्छरों के आने का समय होता है तो वह भी इस समय घरों में नहीं घुस सकते हैं। बीएस आपको एक कंढा के टुकड़े को जलाकर उस पर नीम की कुछ पत्तियां रखनी रहेगी।

 

2 बारिश के समय आपको लाल चीटियों की सेना दीवारों पर चहलकदमी करते हुए दिख जाएगी। कई ऐसे छोटे छेद होते हैं जहां यह चीटियां अपना घर बना लेती है।  ऐसे में आपको करना यह है कि लक्मण रेखा की चॉक को वहां पर फेर दें, इस चॉक का चूरा भी उन छेदों में भर सकते हैं। इससे चीटियां मर जाती है। आप चीटियों से निपटने के लिए हल्दी पाउडर और बोरेक्स पाउडर मिलाकर भी उन छेदों में भर सकते हैं।

 

3 अक्सर सींक और वाशबेसिन के होल में से कॉकरोच और दूसरे कीड़े निकलते हैं। ऐसे में वहां पर नेप्थलीन बॉल्स रखें। नेप्थलीन बॉल को कपडे, किताबों, बिस्तर के नीचे, फर्नीचर के दराजों में अवश्य रखेँ। यह स्थान कीड़ों की पसंदीदा जगह होती है।

 

4 पुदीना और तुलसी के पौधे अपनी खिड़की के पास रखें इससे मच्छर अंदर नहीं आते हैं।

 

5 घर में पोछा लगते समय उसमें फिनाइल के स्थान पर सिरके में नींबू, कपूर और फिटकरी मिलाऐं। इससे मकड़ियों, चीटियों और छोटे कीड़ों से राहत मिलती है।



from सेहत https://ift.tt/Jy1Ugwm

Post Bottom Ad

Pages