google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 दिनभर रहती है थकान तो हो सकती है ये वजह - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

दिनभर रहती है थकान तो हो सकती है ये वजह

आजकल जिसे देखो वह थका नजर आता है। ऐसे में हर पांच में से तीन व्यक्ति दिनभर थके होने की शिकायत करते हैं। इसे टैट सिंड्रोम यानी टायर्ड ऑल द टाइम कहते हैं।

ये बचाएंगे रोग से-
सुबह आधा घंटा प्राणायाम, मेडिटेशन व डीप ब्रीदिंग जैसे वर्कआउट करें। आधा घंटा हरे-भरे वातावरण में बिताएं। रात को सोने का समय तय करें। दूध, दही, पनीर, साबुत अनाज, फल-सब्जियां खाएं।

सेड्स उपयोगी -
स्वस्थ तन और मन के लिए 'सेड्स' फॉर्मूला (स्लीप, एक्सरसाइज, डाइट व स्प्रिचुअलिटी) कारगर है। पर्याप्त नींद, रोज 30 मिनट एक्सरसाइज, पौष्टिक व सुपाच्य खुराक और दिनभर में कुछ समय अध्यात्म में लगाना स्वस्थ शरीर की कुंजी है।

हर समय थकान क्यों?
चौबीसों घंटे, सातों दिन काम करने की प्रवृत्ति के कारण व्यक्ति को कभी फुरसत के दो पल नहीं मिल पाते। घर पर रहें या ट्रैवल करते रहें तो भी लोग सोशल मीडिया के जरिए लगातार दूसरों से संवाद करते रहते हैं। ऐसे में उनका मन और शरीर कभी शांत और रिलैक्स नहीं रह पाता।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3e18gK4
दिनभर रहती है थकान तो हो सकती है ये वजह

आजकल जिसे देखो वह थका नजर आता है। ऐसे में हर पांच में से तीन व्यक्ति दिनभर थके होने की शिकायत करते हैं। इसे टैट सिंड्रोम यानी टायर्ड ऑल द टाइम कहते हैं।

ये बचाएंगे रोग से-
सुबह आधा घंटा प्राणायाम, मेडिटेशन व डीप ब्रीदिंग जैसे वर्कआउट करें। आधा घंटा हरे-भरे वातावरण में बिताएं। रात को सोने का समय तय करें। दूध, दही, पनीर, साबुत अनाज, फल-सब्जियां खाएं।

सेड्स उपयोगी -
स्वस्थ तन और मन के लिए 'सेड्स' फॉर्मूला (स्लीप, एक्सरसाइज, डाइट व स्प्रिचुअलिटी) कारगर है। पर्याप्त नींद, रोज 30 मिनट एक्सरसाइज, पौष्टिक व सुपाच्य खुराक और दिनभर में कुछ समय अध्यात्म में लगाना स्वस्थ शरीर की कुंजी है।

हर समय थकान क्यों?
चौबीसों घंटे, सातों दिन काम करने की प्रवृत्ति के कारण व्यक्ति को कभी फुरसत के दो पल नहीं मिल पाते। घर पर रहें या ट्रैवल करते रहें तो भी लोग सोशल मीडिया के जरिए लगातार दूसरों से संवाद करते रहते हैं। ऐसे में उनका मन और शरीर कभी शांत और रिलैक्स नहीं रह पाता।

https://ift.tt/3dXXvZb Patrika : India's Leading Hindi News Portal

Post Bottom Ad

Pages