‘ऐसा लहंगा चाहिए जो थोड़ा-सा वैस्टर्न और थोड़ा ट्रेडिशनल हो। उसमें बहुत ज्यादा गोटापत्ती ना हो और दुपट्टा भी अटेच हो। ब्लॉउज में क्रॉप टॉप स्टाइल फिट रहेगी।’ गर्ल्स इन दिनों कुछ इसी पैटर्न के साथ वेडिंग एंड फे स्टिवल कॉकटेल लहंगों की डिमांड कर रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कॉकटेल लहंगों का ट्रेंड पिछले सालों से लगातार बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ेः अगर आजमाएंगे ये टिप्स तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता
अब गर्ल्स की पसंद को देखते हुए इनमें टू टोन शेड्स, अट्रैक्टिव ड्रैपिंग और अटेच दुपट्टा को भी शामिल किया जा रहा है। इनमें ज्यादातर पेस्टल कलर्स हैं, जो आगामी वेडिंग सीजन को देखते हुए उतारे गए हैं। शहर के कई फैशन डिजाइनर्स इस समय इन पर काम कर रहे हैं। इनमें ड्रेपिंग पैटर्न में इनोवेशंस देखे जा सकते हैं, साथ ही शोल्डर में कुछ नया करने की कोशिश की गई है।
ग्रे, व्हाइट, डीप पर्पल और ग्रीन टोन्स
फैशन डिजाइनर क्षितिजा राणा ने बताया कि कॉकटेल लहंगों का टे्रंड गर्ल्स के बीच सबसे ज्यादा हिट है। दो-तीन साल पहले सिर्फ कॉकटेल गाउंस देखे जाते थे, लेकिन आज कॉकटेल लहंगों का ट्रेंड है। इसमें डीप कट ब्लाउज या फिर क्राप टॉप पैटर्न चल रहा है। कुछ गर्ल्स लॉन्ग चोली भी प्रिफर करती हैं, जो बिना दुपट्टे के बिना भी अच्छा लगता है। कलर्स पर बात करें, तो ग्रे, व्हाइट, डीप पर्पल और ग्रीन टोन्स चल रहे है। इसके अलावा वर्क में हल्का गोटा, जरदोजी, रेशम और पर्ल वर्क की डिमांड है।
नेट और टिशू फैब्रिक का यूज
फैशन डिजाइनर स्टूडेंट करण पंवार कहते हैं, कि हम फैशन को देखते हुए ही डिजाइंस तैयार करते हैं। इस समय कॉकटेल लहंगे फैशन है। इनमें पेस्टल कलर्स के साथ क्रिएशन किए है। इसी तरह गार्गी के मुताबिक कॉकटेल लहंगों में नेट और टिशू फैब्रिक का ज्यादा यूज होता है, जो काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Lw8x9M
युवा लड़कियों को भाया कॉकटेल लहंगों में टू टोन शेड्स का ट्रेंड, ये है लेटेस्ट फैशन
‘ऐसा लहंगा चाहिए जो थोड़ा-सा वैस्टर्न और थोड़ा ट्रेडिशनल हो। उसमें बहुत ज्यादा गोटापत्ती ना हो और दुपट्टा भी अटेच हो। ब्लॉउज में क्रॉप टॉप स्टाइल फिट रहेगी।’ गर्ल्स इन दिनों कुछ इसी पैटर्न के साथ वेडिंग एंड फे स्टिवल कॉकटेल लहंगों की डिमांड कर रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कॉकटेल लहंगों का ट्रेंड पिछले सालों से लगातार बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ेः अगर आजमाएंगे ये टिप्स तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता
अब गर्ल्स की पसंद को देखते हुए इनमें टू टोन शेड्स, अट्रैक्टिव ड्रैपिंग और अटेच दुपट्टा को भी शामिल किया जा रहा है। इनमें ज्यादातर पेस्टल कलर्स हैं, जो आगामी वेडिंग सीजन को देखते हुए उतारे गए हैं। शहर के कई फैशन डिजाइनर्स इस समय इन पर काम कर रहे हैं। इनमें ड्रेपिंग पैटर्न में इनोवेशंस देखे जा सकते हैं, साथ ही शोल्डर में कुछ नया करने की कोशिश की गई है।
ग्रे, व्हाइट, डीप पर्पल और ग्रीन टोन्स
फैशन डिजाइनर क्षितिजा राणा ने बताया कि कॉकटेल लहंगों का टे्रंड गर्ल्स के बीच सबसे ज्यादा हिट है। दो-तीन साल पहले सिर्फ कॉकटेल गाउंस देखे जाते थे, लेकिन आज कॉकटेल लहंगों का ट्रेंड है। इसमें डीप कट ब्लाउज या फिर क्राप टॉप पैटर्न चल रहा है। कुछ गर्ल्स लॉन्ग चोली भी प्रिफर करती हैं, जो बिना दुपट्टे के बिना भी अच्छा लगता है। कलर्स पर बात करें, तो ग्रे, व्हाइट, डीप पर्पल और ग्रीन टोन्स चल रहे है। इसके अलावा वर्क में हल्का गोटा, जरदोजी, रेशम और पर्ल वर्क की डिमांड है।
नेट और टिशू फैब्रिक का यूज
फैशन डिजाइनर स्टूडेंट करण पंवार कहते हैं, कि हम फैशन को देखते हुए ही डिजाइंस तैयार करते हैं। इस समय कॉकटेल लहंगे फैशन है। इनमें पेस्टल कलर्स के साथ क्रिएशन किए है। इसी तरह गार्गी के मुताबिक कॉकटेल लहंगों में नेट और टिशू फैब्रिक का ज्यादा यूज होता है, जो काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं।