google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Saif Ali Khan Attack with Knife: चाकू के वार से गले की नसों पर हमला, जानिए कितना है खतरनाक? - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

Saif Ali Khan Attack with Knife: चाकू के वार से गले की नसों पर हमला, जानिए कितना है खतरनाक?

Saif Ali Khan Injury

Saif Ali Khan Injury

Saif Ali Khan Injury : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर देर रात एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सैफ पर धारदार हथियार से छह बार हमला किया गया। जानकारी अनुसार, उनके गले पर 10 सेंटीमीटर लंबा घाव भी लगा है। आइए जानते हैं चाकू के वार से गले की नसों पर क्या प्रभाव हो सकता है। 

 

गला हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण बॉडी पार्ट है, जिसमें कई महत्वपूर्ण नसें, ब्लड वेसल्स और श्वास नलियां स्थित होती हैं। यह न केवल हमारे बोलने और खाने की प्रोसेस को कंट्रोल करता है, बल्कि ब्लड को शरीर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने वाली ब्लड वेसल्स भी इसी जगह से गुजरती हैं। ऐसे में अगर गले की नसों पर चाकू का वार होता है, तो यह हमारे शरीर के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। 

 

चाकू के घातक हमले के असर 

खून का भारी बहाव : गले की ब्लड वेसल्स बेहद सेंसिटिव होती हैं। अगर इनमें से किसी भी एक को नुकसान पहुंचता है, तो खून बहुत तेजी से बह सकता है, जो आपके जीवन के लिए खतरे का कारण बन सकता है।

 

इंफेक्शन का खतरा : गले पर चाकू का वार कभी भी खुले घाव दे सकता है, जो संक्रमण का कारण बन सकता है। गला एक ऐसी जगह है जहां कई बैक्टीरिया और वायरस होते हैं, और खुला घाव इसे शरीर में प्रवेश का रास्ता दे सकता है। इससे गले में गंभीर संक्रमण और अन्य संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।

 

रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम : यदि चाकू का वार विंडपाइप को प्रभावित करता है, तो सांस लेना मुश्किल हो सकता है। इस स्थिति को asphyxiation कहते हैं, जो जीवन के लिए खतरे का कारण हो सकती है।

 

कितना खतरनाक है चाकू का वार?

चाकू का वार गले की नसों पर बेहद खतरनाक हो सकता है। यह न केवल तत्काल मौत का कारण बन सकता है, बल्कि यदि समय रहते उपचार न मिले तो स्थायी शारीरिक विकलांगता भी हो सकती है। इसलिए, गले की नसों पर किसी भी प्रकार के हमले से बचने के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।

सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में सर्जरी के बाद उनका इलाज किया जा रहा है।  


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।  


ALSO READ: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को बचपन में थी कौन सी बीमारी, जानिए कैसे दी उन्होंने इस बीमारी को मात




from सेहत https://ift.tt/xEVuhZd

Post Bottom Ad

Pages