google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 बरश म वटरपरफ मकअप स परट म जगमगए पढ़ 5 टपस - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

बरश म वटरपरफ मकअप स परट म जगमगए पढ़ 5 टपस

 

Waterproof Makeup Tips : बारिश का मौसम इतना सुहाना होता है कि अक्‍सर बाहर निकलने से मना करने के बावजूद भी हम अपने आपको रोक नहीं पाते हैं। ऐसे में कही न कही पार्टी हो या आउटिंग का प्‍लान बन ही जाता है और यह प्लान वातावरण को और भी खुशनुमा बना देता है, लेकिन आउटिंग के दौरान लड़कियां मेकअप न करें ऐसा हो नहीं सकता है। 

 

बारिश में घूमना तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इस मौसम में सबसे बड़ी समस्‍या है पानी में भीगने पर पूरा मेकअप उतर जाता है। अत: यदि आप भी बारिश में वाटरप्रूफ मेकअप करेंगे तो आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और आपके सुंदरता में भी कहीं कोई कमी नहीं आएगी।

तो आइए यहां जानते हैं वॉटरप्रूफ मेकअप करते समय किन बातों का रखें ध्‍यान और कैसे करें मेकअप-

 

1. मेकअप बेस तैयार करें- जी हां, बारिश में मेकअप करने के लिए पहले आपको अपनी स्किन पर बेस तैयार करना होगा। इससे आपकी त्‍वचा पर मेकअप लंबे वक्‍त तक टीका रहेगा। इसके लिए 15 मिनट तक अपने चेहरे पर बर्फ से हल्‍के हाथों से मसाज करें। मसाज के बाद हल्‍के हाथों से चेहरे को पोंछ लें।

 

2. मैट आधारित प्रोडक्‍ट्स- बारिश के मासैम लिक्विड फाउंडेशन बहुत अधिक लंबे वक्‍त तक नहीं टिकते हैं। वह पानी लगते ही त्‍वचा से धुल जाते हैं। मैटिफाइंग बेस या पाउडर का उपयोग करने से मेकअप चेहरे पर संतुलित रहेगा। दरअसल मैट बेस्‍ड प्रोडक्‍ट आपके चेहरे के ऑयल को सोख लेते हैं। जिससे चेहरा साफ और चमकदार लगता है।

 

3. मेकअप स्‍प्रे- वैसे तो मेकअप स्‍प्रे का उपयोग बहुत अधिक नहीं करना चाहिए। इसमें केमिकल्‍स होते हैं जो आंखों में जा सकता है। लेकिन बारिश के मौसम में आउटिंग पर जा रहे हैं तो मेकअप करने के बाद स्‍प्रे जरूर करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। नमी होने, पानी में भीगने या पसीना होने पर भी मेकअप नहीं निकलेगा।

 

4. मैट लिपस्टिक- बनावट के अनुसार किसी के चेहरे पर सिर्फ लिक्विड लिपिस्टिक ही अच्‍छी लगती है। लेकिन बारिश में मैट लिपस्टिक ही लगाएं। वह लंबे वक्‍त तक टिकी रहेगी और पानी लगने पर भी नहीं फैलेगी।

 

5. मैट आईशैडो, आईलाइनर- बारिश के मौसम में मैटि मेकअप यानी मैट आईशैडो, आईलाइनर और काजल का ही इस्तेमाल करें। ताकि पानी में भीगने पर आप मेकअप नहीं फैलेगा। आपने भी देखा होगा, लिक्विड बेस्‍ड आईशैडो, आईलाइनर और काजल लगाने पर पानी से फैलने लगता है। और चेहरे लंबी-लंबी काले पानी की लाइंस बन जाती है।

 

इस तरह आप भी अपनाएं वाटरप्रूफ मेकअप और बने पार्टी की शान। 

अस्वीकरण (Disclaimer)  चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: रात में ब्रश न करने से हो सकता है आपके दिल को खतरा

ALSO READ: Selena Gomez का Rare Beauty ब्रांड भारत में हुआ लॉन्च, जानिए खास बातें




from सेहत https://ift.tt/sNCe93F

Post Bottom Ad

Pages