google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 बालों को घना और लंबा बनाने के घरेलू उपाय, आप नहीं जानते होंगे - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

बालों को घना और लंबा बनाने के घरेलू उपाय, आप नहीं जानते होंगे

hair

- ईशु शर्मा 
 

बालों को घना बनाने के लिए हम कई तरह के तेल, शैम्पू और महंगे ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करते है, पर इन सबका असर कुछ देर के लिए ही रहता है। बालों को लंबा और घना बनाने के लिए सही खान पान के साथ बालों की अच्छी परवरिश भी ज़रूरी है, तो चलिए जानते है कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे जो आपके बालों को घना और मजबूत बनाएंगे... 

 

1. प्याज़ का रस (Onion Juice) 

 

प्याज़ लगभग हर व्यंजन में इस्तेमाल की जाती है जिससे खाना ओर भी स्वादिष्ट लगता है पर प्याज़ न सिर्फ व्यंजन बल्कि बालों के लिए भी बहुत सेहतमंद है। आप 3-4 प्याज को काट कर उसका रस निकाल लें और स्कल पर इसको कॉटन की मदद ले लगा लें। 1-2 घंटे बाद आप अपने बालों को अच्छे से धो लें। प्याज की दुर्गंध के कारण आप 2 बार शैम्पू कर सकते हैं। 

 

2. मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) 

 

मेथी के दाने बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। ये आपके बालों को घना बनाने के साथ बालों को सीधा और सिल्की भी बनाते हैं। आप एक मुट्‍ठी मेथी के दाने रात में भिगोकर रखे और फिर इसको मिक्सर में पीस कर इसका पेस्ट बना लें फिर बालों में इसको मास्क की तरह प्रयोग करें। 1-2 घंटे बाद आप अपने बाल अच्छे से धो लें। 

 

3. गुड़हल (Hibiscus) 

 

गुड़हल का फूल हम अक्सर अपने बगीचे में लगाते हैं पर इसके फायदों के बारे में नहीं जानते। गुड़हल का फूल बालों को चमकदार, सॉफ्ट और मजबूत बनाता है। आप बाजार से गुड़हल का तेल खरीद कर अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं या आप घर पर भी इसको बना सकते हैं। 

 

4. आंवला (Amla) 
 

आंवला में विटामिन E और प्रोटीन जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जिससे आपके बाल काले, लंबे और घने होते हैं। आप रात में 4-5 आंवला को भिगोकर रख सकते हैं और सुबह उसके पानी से सर धो सकते हैं। साथ ही आप आंवला पाउडर को पानी में मिक्स करके पेस्ट भी बना सकते हैं और बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

hair care 
 


ALSO READ: 5 hair oil जो आपकी बालों के ग्रोथ के लिए हैं काम के

ALSO READ: क्या होती है कपल थेरेपी और कब होती है इसकी ज़रूरत




from सेहत https://ift.tt/W7O5RdG

Post Bottom Ad

Pages