google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 क्‍या मच्छरों में ‘इम्यूनिटी’ बढ़ाने से कम होगा जीका वायरस और डेंगू का खतरा? - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

क्‍या मच्छरों में ‘इम्यूनिटी’ बढ़ाने से कम होगा जीका वायरस और डेंगू का खतरा?


जीका वायरस और डेंगू जैसी बीमारियों को मच्छरों में वायरल रोधी इम्यूनिटी विकसित कर कम किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने मच्छरों में इन बीमारियों को फैलने वाले वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी विकसित की है।

स्विटजरलैंड एमआरसी यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो सेंटर फोर वायरस रिसर्च के वैज्ञानिकों ने रिसर्च किया है। उनका कहना है कि बीमारी फैलाने वाले मादा एडीज एजिप्टी मच्छर को शुगर खिलाने के बाद वायरस उनमें अपना संक्रमण फैलाने में असमर्थ होता है। इस तरह, ये इंसानों में वायरस का ट्रांसमिशन करने में सक्षम नहीं हो पाता और बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है।

दरअसल, मच्छर अपनी ऊर्जा के लिए फूलों के पराग पर निर्भर करते हैं, लेकिन प्रजनन के लिए उनको ब्लड की जरूरत होती है। ब्लड की पूर्ति के लिए ये इंसानों को काटते हैं। जीका वायरस और डेंगू जैसी बीमारियों के वायरस उनमें मौजूद होते हैं जो काटने से इंसानों में पहुंचते हैं।

शोधकर्ता डॉक्टर एमली पोनडेविले का कहना है कि शुगर खाने के बाद वायरस के खिलाफ मच्छरों में इम्यूनिटी में बढ़ जाती है, लेकिन ऐसा क्यों होता है, इसकी वजह साफ नहीं है। हालांकि, ये दुनियाभर में मच्छरों से होने वाली बीमारियों के मामलों को कम कर सकता है।

दुनियाभर में 700 मिलियन लोग मच्छरों के काटने से हर साल बीमार पड़ते हैं। उनमें से 10 लाख लोगों की मौत होती है। जीका वायरस, पीला बुखार, चिकनगुनिया, मलेरिया और डेंगू के मामले अधिक से अधिक मरीजों में दर्ज किए जाते हैं। प्रिवेंशन एट द यूरोपीयन सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक, पीले बुखार के मच्छरों की संख्या पिछले 20 से 30 वर्षों में बहुत ज्यादा बढ़ गयी है।

दुनिया में स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक डेंगू वायरस हर साल 400 मिलियन लोगों को प्रभावित करता है और 25,000 लोगों की जान लेता है। डेंगू के मामले पिछले 50 वर्षों में 30 गुना बढ़ गए हैं। डेंगू वायरस के संक्रमण से बुखार और शरीर में दर्द हो सकता है।

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में ग्लोबल वार्मिंग के फायदों को गिनाया है। उनका कहना है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण डेंगू के मामले देश और दुनिया भर में कम हो सकेत हैं। रिसर्च करने वाले पेन्निसेलवानिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ने बताया कि जब मादा एडीज एजिप्टी मच्छर डेंगू वायरस का वाहक हो जाता है, तो उसकी गर्मी की संवेदनशीलता कम हो जाती है और ये संक्रमित करने लायक नहीं रहता। उसके अलावा, मच्छर में इस बीमारी को रोकने वाला बैक्टीरिया Wolbachia भी बहुत सक्रिय हो जाता है। इसलिए, ग्लोबल वार्मिंग के कारण डेंगू के मामले कम हो सकते हैं।


from सेहत https://ift.tt/tkeIxrK

Post Bottom Ad

Pages