google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 सुबह खाली पेट काली चाय के फायदे ज्यादा हैं, नुकसान कम - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

सुबह खाली पेट काली चाय के फायदे ज्यादा हैं, नुकसान कम

Black Tea
 

सेहत के लिए चाय अच्छी मानी जाती है तथा इसके अलग-अलग स्वाद और प्रकार अपने-अपने फायदे के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काली चाय भी कुछ लोगों के बहुत फायदेमंद होती है तथा कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक।

यदि नहीं तो यहां जानिए काली चाय के लाभ और नुकसान- 

 

1 हृदय के लिए फायदेमंद- जी हं काली चाय आपके दिल के लिए बेहद फायदेमंद है। रोजाना एक कप काली चाय पीना दिल की सेहत को बनाए रखने में आपकी मदद करेगा। इसमें मौजूद फ्लेवेनॉयड्स एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। इसके  अलावा काली चाय का प्रयोग हृदय की धमनियों को स्वस्थ रखने में मदद करती है और रक्त के जमने की प्रक्रिया को भी कम करने में सहायक है।

 

2 कैंसर- काली चाय को रोजाना अपनी डाइट में शामिल कर आप प्रोस्टेट, ओवेरियन और फेफड़ों के कैंसर से बच सकते हैं। काली चाय का प्रयोग शरीर में कैंसर कोशि‍काओं को खत्म करने में मदद करता है। यह महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की संभावना को रोकती है साथ ही मुंह के कैंसर से भी बचाने में मदद करती है।

 

3 दिमाग के लिए- दिमाग की कोशि‍काओं को स्वस्थ रखने के साथ ही उनमें रक्त के प्रवाह को और भी बेहतर बनाने के लिए काली चाय पीना बहुत उपयोगी है। दिन में लगभग 4 कप काली चाय का सेवन तनाव को कम करने में सहायक है यह दिमाग को तेज की आप की याददाश्त को बढ़ाती है और आप पहले से अधि‍क सतर्क व सक्रिय होते हैं।

 

4 पाचन- काली चाय में मौजूद टेनिन पाचन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह गैस के अलावा पाचन संबंधी अन्य समस्याओं में भी काफी लाभदायक होती है। साथ ही दस्त या अतिसार होने पर काली चाय का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।

 

5 एनर्जी- रोजाना काली चाय पीने का एक बेहतरीन फायदा यह भी है कि इसे पीने से आप अधि‍क ऊर्जा महसूस करते हैं और सक्रिय भी रहते हैं। काली चाय में मौजूद कैफीन, कॉफी या कोला के मुकाबले अधि‍क फायदेमंद होता है और आपके मस्तिष्क को सतर्क रखता है जिससे आपके शरीर में ऊर्जा का संचार निरंतर होता रहता है।

 

6 कोलेस्ट्रॉल- यह आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है, जिससे आपका वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है। इसके अलावा इसमें फैल बहुत कम मात्रा में होता है, जो मोटापा नहीं बढ़ाता। साथ ही यह शरीर में मेटाबॉलिक प्रक्रि‍या को बढ़ाने में सहायक है जो वजन कम होने में मदद करता है।

 

7 त्वचा- काली चाय पीना आपको त्वचा की समस्याओं, खास तौर से संक्रमण से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा यह झुर्रियों से आपकी त्वचा को बचाती है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व, त्वचा के कैंसर से भी आपको बचाने में सहायक है।

 

यहां जानिए काली चाय के नुकसान के बारे में-

 

काली चाय पीने के नुकसान

 

1 किडनी स्टोन- जिन व्यक्तियों को किडनी स्टोन की प्रॉब्लम है, उन्हें काली चाय का सेवन करने से बचना चाहिए। 

 

2 प्रेगनेंट लेडी- यदि आप गर्भवती महिला हैं, तो आपको काली चाय का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि काली चाय में कैफीन की मात्रा ज्यादा मौजूद होती है। अत: अधिक मात्रा में इसका सेवन न करें। 

 

3 अनिद्रा- यदि आप नींद न आने की समस्या से ग्रसित हैं तो आपको अधिक मात्रा में काली चाय का सेवन करने बचना चाहिए, इससे अनिद्रा की शिकायत हो सकती है। 


Black Tea

ALSO READ: चाणक्य नीति : धन चाहते हैं तो 5 बातें कभी न भूलें


ALSO READ: पलाश के फूल का धन से क्या है कनेक्शन?

 




from सेहत https://ift.tt/FL7mR4x

Post Bottom Ad

Pages