google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 छोटी सी लौंग के फायदे और नुकसान दोनों हैं - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

छोटी सी लौंग के फायदे और नुकसान दोनों हैं

cloves benefits

भारतीय खाने में छोटी सी लौंग (cloves) की खास जगह है। यह जहां कई तरह के मसाले बनाने में इस्तेमाल की जाती हैं, वहीं लौंग में कई ऐसे गुण होते हैं जो आपके स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं। इसके उपयोग से खाने में स्वाद के साथ-साथ कुछ अहम गुण भी जुड़ जाते हैं। इसका उपयोग तेल व एंटीसेप्टिक के रूप में किया जाता है। लौंग में पाया जाने वाला एक खास तरह का स्वाद इसमें होने वाले एक तत्व युजेनॉल की वजह से होता है। यही तत्व इसमें होने वाली एक खास तरह की गंध को पैदा करता है। 

 

छोटी सी दिखाई देने वाली लौंग तथा इसके तेल की तासीर काफी गर्म होती है अत: इसे बहुत सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि लौंग हर मौसम में हर उम्र के व्यक्तियों के लिए लाभदायक है, पर सर्दी के मौसम में इसकी खास उपयोगिता है, क्योंकि इसकी तासीर बहुत गर्म होती है। यहां जानिए लौंग के 5 फायदे और 5 नुकसान के बारे में... 

 

लौंग के फायदे- Benefits of Cloves 

 

1. सामान्य तौर पर होने वाली सर्दी को लौंग से दुरूस्त किया जा सकता है। आप लौंग के तेल की 10 बूंदों को शहद के साथ मिलाकर दिन में 2 से 3 बार इस्तेमाल करके अपनी सर्दी को ठीक कर सकते हैं।

 

2. खांसी और बदबूदार सांसों के इलाज के लिए लौंग बहुत कारगर है। लौंग का नियमित इस्तेमाल इन समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। आप लौंग को अपने खाने में या फिर ऐसे ही सौंफ के साथ खा सकते हैं।

 

3. दांतों में होने वाले दर्द में लौंग के इस्तेमाल से निजात मिलती है और यही कारण है कि 99 प्रतिशत टूथपेस्ट में होने वाले पदार्थों की लिस्ट में लौंग खासतौर पर शामिल होती है।

 

4. लौंग का तेल अन्य किसी भी तेल के मुकाबले सबसे ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। एंटी ऑक्सीडेंट स्वस्थ त्वचा और शरीर को तंदुरूस्त रखने में बहुत कारगर होते हैं। लौंग के तेल में मिनरल्स जैसे पोटेशियम, सोडियम, फॉस्फोरस, आयरन, विटामिन-ए और विटामिन-सी अत्यधिक मात्रा में होते हैं।

 

5. लौंग में दिमागी स्ट्रेस को कम करने का भी गुण होता है। लौंग को आप तुलसी, पुदीना और इलायची के साथ इस्तेमाल करके खुशबूदार चाय बना सकते हैं और चाहें तो यही मिक्स आप शहद के साथ इस्तेमाल करके भी स्ट्रेस से छुटकारा पा सकते हैं।

 

लौंग के नुकसान-disadvantages of cloves 

 

1. शरीर में गर्मी बढ़ने पर मुंहासे संबधी समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।

 

2. लौंग के ज्यादा सेवन से शरीर में जलन भी हो सकती है

 

3. रक्त का पतलापन भी हो सकता है।

 

4. इसके अत्यधिक सेवन से एलर्जी का भी डर रहता है।

 

5. लौंग का अत्यधिक सेवन आंतों को नुकसान पहुंचा सकता है। अत: इसके अत्याधिक प्रयोग से भी बचें।

ALSO READ: मूंगफली का जादू : गरीबों का काजू




from सेहत https://ift.tt/z2tbSXl

Post Bottom Ad

Pages