google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं तो ये क्रियाएं करने से होगा फायदा - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं तो ये क्रियाएं करने से होगा फायदा

नजर कम होना (आंखों का कमजोरी) सभी उम्र के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। पढऩे-लिखने या घर में कुछ समय छोटे-मोटी क्रियाओं से आंखों की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है। आइये जानते हैं कुछ आसान और सूक्ष्म क्रियाओं के बारे में जो आपकी आंखों की रौशनी को बढ़ाने के काम आएगी।

अगर आप अपनी आंखों की रौशनी बढ़ाना चाहते हैं तो कमर सीधी करके बैठ जाएं । हाथ में कोई भी छोटी नुकीली वस्तु पैन-पैंसिल के सिरे पर आंखों से देखकर केंद्रित करें । हाथ-आंखों के बीच थोड़ा गैप रखें ताकि आंखों में टेढ़ापन न आए। आंखों की क्षमतानुसार वस्तु के बिंदु पर कुछ देर ध्यान केंद्रित करने के बाद रिलैक्स हो जाएं। इससे आंखों की देखने की क्षमता में विकास होगा।

सबसे पहले सुखासन की मुद्रा में कमर सीधी कर बैठें । इसके बाद आंखें बंद कर भ्रामरी, अनुलोम-विलोम आदि प्राणायाम करें । इस दौरान सांस की गति पर ध्यान केंद्रित करने से आंखों की मांसपेशियों को आराम मिलेगा साथ ही इनकी ताकत भी बढ़ेगी। अंदरुनी रूप से आंखों को भौहों के बीच केंद्रित करने की कोशिश करें।

खुले वातावरण, साफ हवा, शांत वातावरण में सीधे बैठें जाएं । इसके बाद आंखों को बंद करते हुए खुद को रिलैक्स करना महसूस करें। इस दौरान आप आंखों को आराम मिलना महसूस कर सकेंगे। आप चाहें तो आंखें बंद रखने के दौरान अच्छी बातों और अनुभवों को फिर से याद कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GIYrGg
आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं तो ये क्रियाएं करने से होगा फायदा

नजर कम होना (आंखों का कमजोरी) सभी उम्र के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। पढऩे-लिखने या घर में कुछ समय छोटे-मोटी क्रियाओं से आंखों की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है। आइये जानते हैं कुछ आसान और सूक्ष्म क्रियाओं के बारे में जो आपकी आंखों की रौशनी को बढ़ाने के काम आएगी।

अगर आप अपनी आंखों की रौशनी बढ़ाना चाहते हैं तो कमर सीधी करके बैठ जाएं । हाथ में कोई भी छोटी नुकीली वस्तु पैन-पैंसिल के सिरे पर आंखों से देखकर केंद्रित करें । हाथ-आंखों के बीच थोड़ा गैप रखें ताकि आंखों में टेढ़ापन न आए। आंखों की क्षमतानुसार वस्तु के बिंदु पर कुछ देर ध्यान केंद्रित करने के बाद रिलैक्स हो जाएं। इससे आंखों की देखने की क्षमता में विकास होगा।

सबसे पहले सुखासन की मुद्रा में कमर सीधी कर बैठें । इसके बाद आंखें बंद कर भ्रामरी, अनुलोम-विलोम आदि प्राणायाम करें । इस दौरान सांस की गति पर ध्यान केंद्रित करने से आंखों की मांसपेशियों को आराम मिलेगा साथ ही इनकी ताकत भी बढ़ेगी। अंदरुनी रूप से आंखों को भौहों के बीच केंद्रित करने की कोशिश करें।

खुले वातावरण, साफ हवा, शांत वातावरण में सीधे बैठें जाएं । इसके बाद आंखों को बंद करते हुए खुद को रिलैक्स करना महसूस करें। इस दौरान आप आंखों को आराम मिलना महसूस कर सकेंगे। आप चाहें तो आंखें बंद रखने के दौरान अच्छी बातों और अनुभवों को फिर से याद कर सकते हैं।

https://ift.tt/36ib7fM Patrika : India's Leading Hindi News Portal

Post Bottom Ad

Pages