google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 याद्दाश्त बढ़ाती आयुर्वेद व एक्यूप्रेशर पद्धति - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

याद्दाश्त बढ़ाती आयुर्वेद व एक्यूप्रेशर पद्धति

बादाम : इसमें मौजूद आयरन, कॉपर, फॉस्फोरस और विटामिन-बी सभी औषधीय तत्त्व एक साथ काम करते हैं। इसलिए बादाम दिमाग के अलावा हृदय व लिवर को भी सेहतमंद रखती है।
प्रयोग : रात को पानी में ५ बादाम भिगो दें। सुबह छिलका उतारकर बारीक पीस लें। एक गिलास दूध में दो चम्मच शहद के साथ मिलाकर पी लें।
ब्राह्मी : एंटीऑक्सीडेंट तत्त्व से भरपूर ब्राह्मी दिमाग के लिए अच्छी जड़ी-बूटी है। यह दिमागी कार्यक्षमता बढ़ाती है।
प्रयोग : एक चम्मच रस को रोजाना पी सकते हैं। रस पसंद न आने पर पत्तियों को चबाकर भी खा सकते हंै।
अलसी का तेल : एकाग्रता व सोचने की क्षमता को बढ़ाता है।
प्रयोग : विशेषज्ञ द्वारा बताए अनुसार लें। यह मानसिक विकार दूर करता है।
अखरोट : ओमेगा-थ्री फैटी एसिड, मैंगनीज, तांबा, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-ई, जिंक व सेलेनियम जैसे मिनरल्स से भरपूर अखरोट दिमाग को एक्टिव बनाता है।
प्रयोग : रोज एक अखरोट खाएं।
दालचीनी : दिमाग को मजबूती मिलती है।
प्रयोग : डिनर के बाद एक चुटकी दालचीनी पाउडर को शहद के साथ लें। आंखों के ऊपर दोनों भौंहों के बीच वाले हिस्से पर एक मिनट तक अंगुलियों के पोरों से प्रेशर देें, लाभ होगा। हाथ के अंगूठे के अग्र भाग (जिस भाग से स्टैम्प प्रिंट देते हैं) के मध्य में प्रेशर देने के साथ मालिश करें। कान के निचले भाग (जहां बाली पहनी जाती है) पर लगभग एक मिनट के लिए दबाव बनाएं। सिर के सहस्त्रधार चक्र (जहां चोटी बनती है) भाग पर सुबह के समय लगभग एक मिनट के लिए प्रेशर देने से दिमाग सक्रिय होता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vVmb0I
याद्दाश्त बढ़ाती आयुर्वेद व एक्यूप्रेशर पद्धति

बादाम : इसमें मौजूद आयरन, कॉपर, फॉस्फोरस और विटामिन-बी सभी औषधीय तत्त्व एक साथ काम करते हैं। इसलिए बादाम दिमाग के अलावा हृदय व लिवर को भी सेहतमंद रखती है।
प्रयोग : रात को पानी में ५ बादाम भिगो दें। सुबह छिलका उतारकर बारीक पीस लें। एक गिलास दूध में दो चम्मच शहद के साथ मिलाकर पी लें।
ब्राह्मी : एंटीऑक्सीडेंट तत्त्व से भरपूर ब्राह्मी दिमाग के लिए अच्छी जड़ी-बूटी है। यह दिमागी कार्यक्षमता बढ़ाती है।
प्रयोग : एक चम्मच रस को रोजाना पी सकते हैं। रस पसंद न आने पर पत्तियों को चबाकर भी खा सकते हंै।
अलसी का तेल : एकाग्रता व सोचने की क्षमता को बढ़ाता है।
प्रयोग : विशेषज्ञ द्वारा बताए अनुसार लें। यह मानसिक विकार दूर करता है।
अखरोट : ओमेगा-थ्री फैटी एसिड, मैंगनीज, तांबा, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-ई, जिंक व सेलेनियम जैसे मिनरल्स से भरपूर अखरोट दिमाग को एक्टिव बनाता है।
प्रयोग : रोज एक अखरोट खाएं।
दालचीनी : दिमाग को मजबूती मिलती है।
प्रयोग : डिनर के बाद एक चुटकी दालचीनी पाउडर को शहद के साथ लें। आंखों के ऊपर दोनों भौंहों के बीच वाले हिस्से पर एक मिनट तक अंगुलियों के पोरों से प्रेशर देें, लाभ होगा। हाथ के अंगूठे के अग्र भाग (जिस भाग से स्टैम्प प्रिंट देते हैं) के मध्य में प्रेशर देने के साथ मालिश करें। कान के निचले भाग (जहां बाली पहनी जाती है) पर लगभग एक मिनट के लिए दबाव बनाएं। सिर के सहस्त्रधार चक्र (जहां चोटी बनती है) भाग पर सुबह के समय लगभग एक मिनट के लिए प्रेशर देने से दिमाग सक्रिय होता है।

http://bit.ly/2LHSmvu Patrika : India's Leading Hindi News Portal

Post Bottom Ad

Pages