google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 फौरन एनर्जी के लिए ये करें - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

फौरन एनर्जी के लिए ये करें

इन्हेें आजमाएं
पार्टी, ऑफिस, घर का काम, बच्चों या पति/पत्नी की फरमाइश आदि के बीच कई बार हम थककर चूर हो जाते हैं। यह थकान शारीरिक न होकर मानसिक भी हो सकती है। ऐसे में फिर से एनर्जी पाने के लिए इन उपायों को आजमाएं।
धूप लें: कई शोधों के अनुसार दिनभर बंद कमरों में काम करने वाले लोग जल्दी थकते हैं। बेहतर होगा कि बीच-बीच में 1 मिनट धूप में खड़े हों या खिड़कियों-दरवाजों को खोलकर कुदरती रोशनी व हवा आने दें।
मसाज से मदद: हमारे हाथों, पैरों व शरीर के विभिन्न हिस्सों में प्रेशर पॉइंट्स होते हैं जिन्हें दबाने या मसाज करने से तनाव से राहत मिलती है व एनर्जी लेवल बढ़ता है।
संगीत का साथ : अकेले हों तो गाने सुनने के साथ-साथ गुनगुनाएं भी। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि इससे शरीर में खुशी देने वाले हॉर्मोन स्त्रावित होते हैं, जिनसे मन प्रसन्न व शरीर तरोताजा रहता है। ऐसा करने से ऊर्जा का स्तर भी बढ़ता है।
डांस : थक गए हैं तो थोड़ा डांस ट्राई करें। फास्ट म्यूजिक बीट्स आपको एनर्जेटिक बनाएंगी और व्यायाम का काम भी करेंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Q19Cua
फौरन एनर्जी के लिए ये करें

इन्हेें आजमाएं
पार्टी, ऑफिस, घर का काम, बच्चों या पति/पत्नी की फरमाइश आदि के बीच कई बार हम थककर चूर हो जाते हैं। यह थकान शारीरिक न होकर मानसिक भी हो सकती है। ऐसे में फिर से एनर्जी पाने के लिए इन उपायों को आजमाएं।
धूप लें: कई शोधों के अनुसार दिनभर बंद कमरों में काम करने वाले लोग जल्दी थकते हैं। बेहतर होगा कि बीच-बीच में 1 मिनट धूप में खड़े हों या खिड़कियों-दरवाजों को खोलकर कुदरती रोशनी व हवा आने दें।
मसाज से मदद: हमारे हाथों, पैरों व शरीर के विभिन्न हिस्सों में प्रेशर पॉइंट्स होते हैं जिन्हें दबाने या मसाज करने से तनाव से राहत मिलती है व एनर्जी लेवल बढ़ता है।
संगीत का साथ : अकेले हों तो गाने सुनने के साथ-साथ गुनगुनाएं भी। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि इससे शरीर में खुशी देने वाले हॉर्मोन स्त्रावित होते हैं, जिनसे मन प्रसन्न व शरीर तरोताजा रहता है। ऐसा करने से ऊर्जा का स्तर भी बढ़ता है।
डांस : थक गए हैं तो थोड़ा डांस ट्राई करें। फास्ट म्यूजिक बीट्स आपको एनर्जेटिक बनाएंगी और व्यायाम का काम भी करेंगी।

http://bit.ly/2vQqvhJ Patrika : India's Leading Hindi News Portal

Post Bottom Ad

Pages