इन्हेें आजमाएं
पार्टी, ऑफिस, घर का काम, बच्चों या पति/पत्नी की फरमाइश आदि के बीच कई बार हम थककर चूर हो जाते हैं। यह थकान शारीरिक न होकर मानसिक भी हो सकती है। ऐसे में फिर से एनर्जी पाने के लिए इन उपायों को आजमाएं।
धूप लें: कई शोधों के अनुसार दिनभर बंद कमरों में काम करने वाले लोग जल्दी थकते हैं। बेहतर होगा कि बीच-बीच में 1 मिनट धूप में खड़े हों या खिड़कियों-दरवाजों को खोलकर कुदरती रोशनी व हवा आने दें।
मसाज से मदद: हमारे हाथों, पैरों व शरीर के विभिन्न हिस्सों में प्रेशर पॉइंट्स होते हैं जिन्हें दबाने या मसाज करने से तनाव से राहत मिलती है व एनर्जी लेवल बढ़ता है।
संगीत का साथ : अकेले हों तो गाने सुनने के साथ-साथ गुनगुनाएं भी। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि इससे शरीर में खुशी देने वाले हॉर्मोन स्त्रावित होते हैं, जिनसे मन प्रसन्न व शरीर तरोताजा रहता है। ऐसा करने से ऊर्जा का स्तर भी बढ़ता है।
डांस : थक गए हैं तो थोड़ा डांस ट्राई करें। फास्ट म्यूजिक बीट्स आपको एनर्जेटिक बनाएंगी और व्यायाम का काम भी करेंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Q19Cua
फौरन एनर्जी के लिए ये करें
इन्हेें आजमाएं
पार्टी, ऑफिस, घर का काम, बच्चों या पति/पत्नी की फरमाइश आदि के बीच कई बार हम थककर चूर हो जाते हैं। यह थकान शारीरिक न होकर मानसिक भी हो सकती है। ऐसे में फिर से एनर्जी पाने के लिए इन उपायों को आजमाएं।
धूप लें: कई शोधों के अनुसार दिनभर बंद कमरों में काम करने वाले लोग जल्दी थकते हैं। बेहतर होगा कि बीच-बीच में 1 मिनट धूप में खड़े हों या खिड़कियों-दरवाजों को खोलकर कुदरती रोशनी व हवा आने दें।
मसाज से मदद: हमारे हाथों, पैरों व शरीर के विभिन्न हिस्सों में प्रेशर पॉइंट्स होते हैं जिन्हें दबाने या मसाज करने से तनाव से राहत मिलती है व एनर्जी लेवल बढ़ता है।
संगीत का साथ : अकेले हों तो गाने सुनने के साथ-साथ गुनगुनाएं भी। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि इससे शरीर में खुशी देने वाले हॉर्मोन स्त्रावित होते हैं, जिनसे मन प्रसन्न व शरीर तरोताजा रहता है। ऐसा करने से ऊर्जा का स्तर भी बढ़ता है।
डांस : थक गए हैं तो थोड़ा डांस ट्राई करें। फास्ट म्यूजिक बीट्स आपको एनर्जेटिक बनाएंगी और व्यायाम का काम भी करेंगी।