google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 प्रेग्नेंसी में ऐसे फूड से रहें दूर - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

प्रेग्नेंसी में ऐसे फूड से रहें दूर

गर्भवती को अपने लाइफस्टाइल से जुड़ी हर बात का ख्याल रखना चाहिए
आमतौर पर प्रेग्नेंसी के दौरान उन चीजों को खाने पर ज्यादा फोकस रहता है जो हेल्दी होती हैं। लेकिन कोई चीज सिर्फ हेल्दी है इसलिए खाना लेना सही नहीं है क्योंकि कई हैल्दी चीजें मसलन, पपीता, अनानास जैसे फल गर्भवती महिला को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लिहाजा अपने शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए गर्भवती महिला को अपने लाइफस्टाइल से जुड़ी हर बात का ख्याल रखना चाहिए, खासतौर पर खान-पान का।

अधपके भोजन से बचें।
पैकेज्ड फूड की एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें।
डेयरी प्रॉडक्ट अच्छी तरह उबाले हुए और पॉश्चराइज किए हुए ही लें।
सी-फूड जैसे शैलफिश, रॉ मीट फिश से दूर रहें। इनमें कुछ खास जीवाणु, परजीवी होते हैं जो नुकसान पहुंचाते हैं। कच्चे पपीते में लेटेक्स मौजूद होता है, जो गर्भावस्था के शुरूआती दिनों में गर्भपात के खतरे को बढ़ा देता है। पपीते में पपैन भी शामिल होता है, जो भ्रूण विकास को रोक देता है। इस स्टेज पर पपीता खाने से बचें। पपीता को प्रसव हो जाने के बाद ही खाएं। गर्भावस्था के दौरान अनानस खाना हानिकारक हो सकता है। अनानास में ब्रोमेलिन मौजूद होता है, जिस कारण जल्दी प्रसव होने की सभांवना बढ़ जाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VPqwlm
प्रेग्नेंसी में ऐसे फूड से रहें दूर

गर्भवती को अपने लाइफस्टाइल से जुड़ी हर बात का ख्याल रखना चाहिए
आमतौर पर प्रेग्नेंसी के दौरान उन चीजों को खाने पर ज्यादा फोकस रहता है जो हेल्दी होती हैं। लेकिन कोई चीज सिर्फ हेल्दी है इसलिए खाना लेना सही नहीं है क्योंकि कई हैल्दी चीजें मसलन, पपीता, अनानास जैसे फल गर्भवती महिला को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लिहाजा अपने शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए गर्भवती महिला को अपने लाइफस्टाइल से जुड़ी हर बात का ख्याल रखना चाहिए, खासतौर पर खान-पान का।

अधपके भोजन से बचें।
पैकेज्ड फूड की एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें।
डेयरी प्रॉडक्ट अच्छी तरह उबाले हुए और पॉश्चराइज किए हुए ही लें।
सी-फूड जैसे शैलफिश, रॉ मीट फिश से दूर रहें। इनमें कुछ खास जीवाणु, परजीवी होते हैं जो नुकसान पहुंचाते हैं। कच्चे पपीते में लेटेक्स मौजूद होता है, जो गर्भावस्था के शुरूआती दिनों में गर्भपात के खतरे को बढ़ा देता है। पपीते में पपैन भी शामिल होता है, जो भ्रूण विकास को रोक देता है। इस स्टेज पर पपीता खाने से बचें। पपीता को प्रसव हो जाने के बाद ही खाएं। गर्भावस्था के दौरान अनानस खाना हानिकारक हो सकता है। अनानास में ब्रोमेलिन मौजूद होता है, जिस कारण जल्दी प्रसव होने की सभांवना बढ़ जाती है।

http://bit.ly/2VPb20S Patrika : India's Leading Hindi News Portal

Post Bottom Ad

Pages