आंखों के आसपास काले घेरे चेहरे की सुंदरता खराब कर देते हैं और इससे उम्र भी ज्यादा दिखने लगती है। अगर आप ये काले घेरे खत्म करना चाहते हैं तो जरा सी कोशिश से इन्हें हटा सकते हैं। गर्मियों में समस्या और भी बढ़ जाती है- इन उपायों से काले घेरे दूर किए जा सकते हैं।
सनग्लासेज : धूप से केवल त्वचा झुलसती ही नहीं होती, बल्कि आंखों के नीचे झुर्रियां भी पड़ने लगती हैं। सनग्लासेज इसमें काफी मददगार साबित होते हैं।
एएचए क्रीम : एएचए यानी अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड क्रीम में फलों से निकाले गए एसिड होते हैं, जो त्वचा में कोलोजन तेजी से बनाकर झुर्रियां और कालापन बढ़ने से रोकते हैं। रोजाना रात को चेहरा साफ करने के बाद रिंग फिंगर में क्रीम लेकर आंखों के चारों तरफ गोलाई में मसाज करें।
सूखी ब्रेड : इसे गुनगुने दूध में फुलाकर बादाम का तेल व ऐलोवेरा के पेस्ट में मिला लें। इस मिश्रण को कपड़े में लपेटें व बंद आंखों पर 15 मिनट तक रखें। हफ्ते में 3 बार ऐसा करने से झुर्रियां कम हो सकती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Jeueyk
जानिए आंखों के काले घेरे दूर करने के उपाय
आंखों के आसपास काले घेरे चेहरे की सुंदरता खराब कर देते हैं और इससे उम्र भी ज्यादा दिखने लगती है। अगर आप ये काले घेरे खत्म करना चाहते हैं तो जरा सी कोशिश से इन्हें हटा सकते हैं। गर्मियों में समस्या और भी बढ़ जाती है- इन उपायों से काले घेरे दूर किए जा सकते हैं।
सनग्लासेज : धूप से केवल त्वचा झुलसती ही नहीं होती, बल्कि आंखों के नीचे झुर्रियां भी पड़ने लगती हैं। सनग्लासेज इसमें काफी मददगार साबित होते हैं।
एएचए क्रीम : एएचए यानी अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड क्रीम में फलों से निकाले गए एसिड होते हैं, जो त्वचा में कोलोजन तेजी से बनाकर झुर्रियां और कालापन बढ़ने से रोकते हैं। रोजाना रात को चेहरा साफ करने के बाद रिंग फिंगर में क्रीम लेकर आंखों के चारों तरफ गोलाई में मसाज करें।
सूखी ब्रेड : इसे गुनगुने दूध में फुलाकर बादाम का तेल व ऐलोवेरा के पेस्ट में मिला लें। इस मिश्रण को कपड़े में लपेटें व बंद आंखों पर 15 मिनट तक रखें। हफ्ते में 3 बार ऐसा करने से झुर्रियां कम हो सकती हैं।
http://bit.ly/2JwjaMl