साइनस नाक से संबंधित एक ऐसी बीमारी है जिसका प्रकोप सर्दियों में ज्यादा देखने को मिलता है। जिन लोगों को साइनस की समस्या होताी है उन्हें सिर, नाक और नाक के आसपास के एरिया में बहुत तेजी से दर्द होता है। इसके कारण नाक बंद होना, सिर में दर्द, आधे सिर में बहुत तेज दर्द होना, नाक से पानी गिरना आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं। इसके अलावा हल्का बुखार, आंखों में पलकों के ऊपर या दोनों किनारों पर दर्द रहता है, तनाव के कारण चेहरे पर सूजन भी आती है।
from Only My Health - घरेलू नुस्ख http://bit.ly/2Rhilfn