google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 गर्ल्स के लिए आए ये नए फैशन ट्रेंड, इन्हें पहन कर बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

गर्ल्स के लिए आए ये नए फैशन ट्रेंड, इन्हें पहन कर बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती

अपने प्रोडक्ट में नयापन लाने और फैशन सैवी लोगों की स्टाइल ऑप्शन को रिच करने के लिए डेब्यूटैंट फैशन डिजाइनर्स छोटी-छोटी डीटेलिंग पर ध्यान दे रहे हैं। ब्लॉक प्रिंट के मोटिव्ज और कलर्स से लेकर कट और स्टिचिंग में काफी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, जो उनके आउटफिट्स में साफ तौर पर देखा भी जा सकता है। इनमें से ज्यादातर डिजाइनर्स कंटेम्परेरी लुक पर फोकस्ड हैं और वो पूरी तरह ट्रेडिशनल ना होकर वेस्टर्न के साथ फ्यूजन उतार रहे हैं। गर्ल्स की पसंद को देखते हुए आगामी फे स्टिव सीजन में कंटेम्परेरी लुक का अट्रैक्शन रहेगा।

फैशन डिजाइनर हर्षा खत्री कहती हैं ‘हैंड ब्लॉक हमेशा से ही पसंद किया जाता रहा है, ऐसे में इसमें इनोवेशन करते हुए हमने खुद के मोटिव्ज को डिजाइन किया है और उन्हें ब्लॉक के जरिए फैब्रिक्स पर लेकर आए हैं। इनमें नेचुलर डाई का यूज होता है। साथ ही आउटफिट्स के पैटर्न भी ट्रेडिशनल के साथ-साथ वैस्टर्न टच लिए हुए हैं। जैसे क्रॉप टॉप के साथ केप का फ्यूजन है, जो ट्रेडिशनल टच देता है। साथ ही जम्पसूट को घेरदार बनाया गया है। फैशन डिजाइनर रक्षा शर्मा बताती है कि ‘एथनिक वियर में भी वेस्टर्न पैटर्न को शामिल किया जा रहा है।

मोटिव्ज पर काम
क्रॉप टॉप और केप को कम्बाइंड करके ये ड्रेस तैयार हुई है। इसमें जो मोटिव्ज हैं, उन्हें भी डिजाइनर ने अपने यूनीक कलेक्शन से तैयार किया है। क्रॉप टॉप एंड केप जींस के साथ कम्प्लीट लुक दे रही है।

मुगलप्रिंट अचकन
फेस्टिव सीजन को देखते हुए अचकन में भी काफी इनोवेशन देखे जा रहे हैं। मुगलप्रिंट से तैयार ये अचकन बंदगला टॉप के साथ कैरी किया गया है। जो राजस्थानी ट्रेडिशनल लुक भी देता नजर आ रहा है।

चिकन अंगरखा
अंगरखा पैटर्न फेस्टिव सीजन में काफी पसंद किया जाएगा। इसके साथ धोती का फ्यूजन देखा जा सकता है, जो इसे ईजी टू वियर बनाता है। डिजाइनर ने अंगरखे को इस तरह तैयार किया है कि आप इसे साड़ी या फिर कुर्ती पर जैकेट के साथ भी ट्राई कर सकते हैं।

ट्रेडिशनल जम्पसूट
वैसे तो जम्पसूट वैस्टर्न आउटफिट माना जाता है, लेकिन डिजाइनर ने जम्पसूट में ट्रेडिशनल घेर दिए हैं, जो जम्पसूट कम घागरा ज्यादा लग रहा है। इसमें कोल्ड शोल्डर्स पैटर्न दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MmOhri
गर्ल्स के लिए आए ये नए फैशन ट्रेंड, इन्हें पहन कर बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती

अपने प्रोडक्ट में नयापन लाने और फैशन सैवी लोगों की स्टाइल ऑप्शन को रिच करने के लिए डेब्यूटैंट फैशन डिजाइनर्स छोटी-छोटी डीटेलिंग पर ध्यान दे रहे हैं। ब्लॉक प्रिंट के मोटिव्ज और कलर्स से लेकर कट और स्टिचिंग में काफी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, जो उनके आउटफिट्स में साफ तौर पर देखा भी जा सकता है। इनमें से ज्यादातर डिजाइनर्स कंटेम्परेरी लुक पर फोकस्ड हैं और वो पूरी तरह ट्रेडिशनल ना होकर वेस्टर्न के साथ फ्यूजन उतार रहे हैं। गर्ल्स की पसंद को देखते हुए आगामी फे स्टिव सीजन में कंटेम्परेरी लुक का अट्रैक्शन रहेगा।

फैशन डिजाइनर हर्षा खत्री कहती हैं ‘हैंड ब्लॉक हमेशा से ही पसंद किया जाता रहा है, ऐसे में इसमें इनोवेशन करते हुए हमने खुद के मोटिव्ज को डिजाइन किया है और उन्हें ब्लॉक के जरिए फैब्रिक्स पर लेकर आए हैं। इनमें नेचुलर डाई का यूज होता है। साथ ही आउटफिट्स के पैटर्न भी ट्रेडिशनल के साथ-साथ वैस्टर्न टच लिए हुए हैं। जैसे क्रॉप टॉप के साथ केप का फ्यूजन है, जो ट्रेडिशनल टच देता है। साथ ही जम्पसूट को घेरदार बनाया गया है। फैशन डिजाइनर रक्षा शर्मा बताती है कि ‘एथनिक वियर में भी वेस्टर्न पैटर्न को शामिल किया जा रहा है।

मोटिव्ज पर काम
क्रॉप टॉप और केप को कम्बाइंड करके ये ड्रेस तैयार हुई है। इसमें जो मोटिव्ज हैं, उन्हें भी डिजाइनर ने अपने यूनीक कलेक्शन से तैयार किया है। क्रॉप टॉप एंड केप जींस के साथ कम्प्लीट लुक दे रही है।

मुगलप्रिंट अचकन
फेस्टिव सीजन को देखते हुए अचकन में भी काफी इनोवेशन देखे जा रहे हैं। मुगलप्रिंट से तैयार ये अचकन बंदगला टॉप के साथ कैरी किया गया है। जो राजस्थानी ट्रेडिशनल लुक भी देता नजर आ रहा है।

चिकन अंगरखा
अंगरखा पैटर्न फेस्टिव सीजन में काफी पसंद किया जाएगा। इसके साथ धोती का फ्यूजन देखा जा सकता है, जो इसे ईजी टू वियर बनाता है। डिजाइनर ने अंगरखे को इस तरह तैयार किया है कि आप इसे साड़ी या फिर कुर्ती पर जैकेट के साथ भी ट्राई कर सकते हैं।

ट्रेडिशनल जम्पसूट
वैसे तो जम्पसूट वैस्टर्न आउटफिट माना जाता है, लेकिन डिजाइनर ने जम्पसूट में ट्रेडिशनल घेर दिए हैं, जो जम्पसूट कम घागरा ज्यादा लग रहा है। इसमें कोल्ड शोल्डर्स पैटर्न दिया गया है।

https://ift.tt/2NwRUQn September 11, 2018 at 09:33PM

Post Bottom Ad

Pages