google.com, pub-5031399508792770, DIRECT, f08c47fec0942fa0 वेडिंग रिटर्न गिफ्ट की ऐसे करें पैकिंग, शादी बन जाएगी यादगार - Ayurveda And Gharelu Vaidya Happy Diwali 2018

नए नुस्खे

Home Top Ad

Post Top Ad

वेडिंग रिटर्न गिफ्ट की ऐसे करें पैकिंग, शादी बन जाएगी यादगार

शादी हो या रिसेप्शन रिटर्न गिफ्ट्स का ट्रेंड बढ़ रहा है। ऐसे में जरूरी है इनकी पैकिंग। इन दिनों शादी की बाकी तैयारियों की तरह गिफ्ट पैकिंग डिजाइनर भी हायर किए जा रहे हैं ताकि मेहमानों से लेकर ससुराल तक को दिए जाने वाले गिफ्ट्स की पैकिंग को भी खूबसूरत बनाया जा सके। इन दिनों मार्केट में गिफ्ट पैकिंग के लिए कई ट्रेंड्स चल रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

बेस्ट कलर कॉम्बिनेशन
गिफ्ट पैकिंग डिजाइनर शादी के मुताबिक पैकिंग की थीम को चुनते हैं। हर थीम के अनुसार कलर कॉम्बिनेशन तैयार करते हैं। जैसे रेड-ब्लैक या रेड-क्रीम । इसके अलावा भी ग्रे और पेस्टल कलर के कई काम्बिनेशन हैं लेेकिन रेड और क्रीम कलर को बेस्ट कॉम्बिनेशन माना जाता है।

पैकिंग चार्ज
ज्यादातर लोगों को लगता है ये काफी महंगा पड़ता है जबकि ऐसा नहीं है। पैकिंग की शुरुआत ५० रुपए प्रति गिफ्ट से होती है ये पैकिंग के मैटेरियल और गिफ्ट के साइज के अनुसार बढ़ती जाती है। डिजाइनर के पास ऐसी कई पैकिंग डिजाइन अवेलेबल होती हैं जो कम बजट में भी आपको पसंद आएंगी। आप चाहे तो आप खुद भी पैक कर सकते हैं या फिर अपनी पसंद से कुछ नया गिफ्ट पैकिंग आइडिया यूज कर सकते हैं जो फाइनेंशियली आपके लिए सुविधाजनक हो और अच्छा भी दिखें।

लोगो व नोट्स
शादी की कोई विशेष थीम तय नहीं की है तो भी एक कपल लोगो तैयार करा सकते हैं। इसमें दोनों की फोटो, नाम, शादी की तारीख के साथ एक थैंक्स नोट शामिल होना चाहिए। इसे हर गिफ्ट्स पर लगवाएं ताकि ये दूसरे गिफ्ट्स से अलग दिखे। ऐसा न हो पाने पर दोनों के नाम भी गिफ्ट्स पैकिंग पर प्रिंट्स करा सकते हैं। कपल्स की फोटो वाली रिंग भी दे सकते हैं। इनके अलावा आप अपने फ्रेंड्स, फैमिली मेम्बर्स या रिलेटिव्ज से भी इस बारे में सुझाव मांग सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KnNyFn
वेडिंग रिटर्न गिफ्ट की ऐसे करें पैकिंग, शादी बन जाएगी यादगार

शादी हो या रिसेप्शन रिटर्न गिफ्ट्स का ट्रेंड बढ़ रहा है। ऐसे में जरूरी है इनकी पैकिंग। इन दिनों शादी की बाकी तैयारियों की तरह गिफ्ट पैकिंग डिजाइनर भी हायर किए जा रहे हैं ताकि मेहमानों से लेकर ससुराल तक को दिए जाने वाले गिफ्ट्स की पैकिंग को भी खूबसूरत बनाया जा सके। इन दिनों मार्केट में गिफ्ट पैकिंग के लिए कई ट्रेंड्स चल रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

बेस्ट कलर कॉम्बिनेशन
गिफ्ट पैकिंग डिजाइनर शादी के मुताबिक पैकिंग की थीम को चुनते हैं। हर थीम के अनुसार कलर कॉम्बिनेशन तैयार करते हैं। जैसे रेड-ब्लैक या रेड-क्रीम । इसके अलावा भी ग्रे और पेस्टल कलर के कई काम्बिनेशन हैं लेेकिन रेड और क्रीम कलर को बेस्ट कॉम्बिनेशन माना जाता है।

पैकिंग चार्ज
ज्यादातर लोगों को लगता है ये काफी महंगा पड़ता है जबकि ऐसा नहीं है। पैकिंग की शुरुआत ५० रुपए प्रति गिफ्ट से होती है ये पैकिंग के मैटेरियल और गिफ्ट के साइज के अनुसार बढ़ती जाती है। डिजाइनर के पास ऐसी कई पैकिंग डिजाइन अवेलेबल होती हैं जो कम बजट में भी आपको पसंद आएंगी। आप चाहे तो आप खुद भी पैक कर सकते हैं या फिर अपनी पसंद से कुछ नया गिफ्ट पैकिंग आइडिया यूज कर सकते हैं जो फाइनेंशियली आपके लिए सुविधाजनक हो और अच्छा भी दिखें।

लोगो व नोट्स
शादी की कोई विशेष थीम तय नहीं की है तो भी एक कपल लोगो तैयार करा सकते हैं। इसमें दोनों की फोटो, नाम, शादी की तारीख के साथ एक थैंक्स नोट शामिल होना चाहिए। इसे हर गिफ्ट्स पर लगवाएं ताकि ये दूसरे गिफ्ट्स से अलग दिखे। ऐसा न हो पाने पर दोनों के नाम भी गिफ्ट्स पैकिंग पर प्रिंट्स करा सकते हैं। कपल्स की फोटो वाली रिंग भी दे सकते हैं। इनके अलावा आप अपने फ्रेंड्स, फैमिली मेम्बर्स या रिलेटिव्ज से भी इस बारे में सुझाव मांग सकते हैं।

https://ift.tt/2OLC8Po August 03, 2018 at 09:50PM

Post Bottom Ad

Pages